राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (आरएएस एसोसिएशन) के लिए आज वोटिंग की जा रही है। इससे पहले शनिवार सुबह आरएएस क्लब में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे गए। इसमें तीन उम्मीदवार जिनमें राकेश शर्मा, अशोक शर्मा व महावीर खराडी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।कार्यालय निर्वाचन मंडल राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 928 सदस्य अध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन वोटिंग करेंगे। निष्पक्ष चुनाव प्रकिया संपन्न करवाने के लिए केसर लाल मीणा, दिनेश शर्मा व नीलिमा तक्षक का निर्वाचन मंडल बनाया गया है।इसमें नीलिमा तक्षक को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऑफलाइन के साथ- साथ पहली बार ई-वोटिंग की सुविधा भी दी गई है। सुबह 10.15 से 11.15 बजे तक नामांकन भरा गया। इसके बाद 11.30 बजे तक प्राप्त नामांकनों की जांच की गई। 11.45 बजे तक नाम वापसी व दोपहर 12 बजे चुनाव योग्य प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया। मतदान दोपहर 12.15 से शाम 4.15 बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा।