बून्दी

फ़रीद खान

राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने कलक्ट्रेट को नहीं चाहिए यूपीएस हमें चाहिए ओपीएस के लिए दिया ज्ञापन।।

 बून्दी।राजस्थान पंचायत राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आंदोलन के द्वितीय चरण में शिक्षक संघ की जवलन्त मांगों को लेकर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप मीणा के नेतृत्व में के. पाटन ब्लॉक कि उपशाखा कापरेन के शिक्षकों ने भारी संख्या मे बून्दी जाकर अपनी मांगों को लेकर यहां जिलाधीश के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

  प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप मीणा ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षक संवर्ग सहित राज्य कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते कर्मचारियों में काफी आक्रोश है, विगत 6 वर्षों में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं हुए, जिसके कारण लंबे समय से शिक्षक दूरस्थ जिलों में परिवार से दूर सेवाएं दे रहे हैं, महिला शिक्षक अपने परिवार बच्चों के पास अपने गृह जिले में आने का इंतजार कर रही है, फिर भी राज्य सरकार ने आज तक थर्ड ग्रेड शिक्षकों को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की, राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षा संघ उपशाखा कापरेन अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस को पूर्णता अस्वीकार करते हुए विरोध दर्ज कराने का निर्णय किया, ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य में यदि यूपीएस लागू की जाती है तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन कर यूपीएस पेंशन स्कीम का विरोध करेगा इस दौरान प्रदर्शन में मंत्री त्रिलोकचंद बालचंद सामरिया रामराज महावीर प्रमोद कलाल बृजमोहन संजय महिला मंत्री हेमलता मेहरा सरिता पूजा चौधरी नेहा मानसी अनीता मालव पूजा कुमारी वीना सैनी ममता मेहता अनीता वर्मा छोटू लाल रामराज गोगपुरा रघुवीर रणजीत कैलाश सुखसागर रमेश चंद्र नन्दकिशोर सुखदेव शंकर लाल बृजमोहन सुरेश राम चरण चंद्रकांता वर्मा चेतना शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रही