राष्ट्रीय खेल दिवस एवं खेल सप्ताह के तहत आयोजित हुई
वॉलीबॉल/कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता
सिरोही,। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर, जिला प्रशासन सिरोही एवं शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अवसर पर आम जनता की खेलों में भागीदारी बढ़ाने एवं खेल व फिटनेस कल्चर स्थापित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल सप्ताह 26 से 31 अगस्त तक व्यापक ग्रासरूट लेवल तक किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला वालीबाल संघ सिरोही द्वारा बालक वर्ग की वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता स्वरूपगंज में तथा क्रिकेट प्रतियोगिता अल्पकालीन प्रशिक्षक के सहयोग से शिवगंज में आयोजित की गई जिसमें वॉलीबॉल कबड्डी में 100 खिलाड़ी एवं फिट इंडिया शपथ में 500 विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की तथा क्रिकेट में 100 खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बरसात के कारण माउंट आबू में आयोजित होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता निरस्त की गई। आयोजन प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि आबूरोड में सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता अल्पकालीन प्रशिक्षक एवं जिला सॉफ्टबॉल संघ के सहयोग से तथा शिवगंज में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा