थोक एवं खुदरा किराणा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्ष चेतनकुमार चंवरिया के नेतृत्व में डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा को गत दिनों शिवाजी पार्क रोड पर एक किराणा की दुकान से चोरी हुआ सामान को बरामद करने व आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। अध्यक्ष चंवरिया ने बताया कि शिवाजी पार्क रोड पर स्थित फर्म गप्पूलाल, महावीर प्रसाद की किराणा की दुकान से 11 अगस्त को चोर दुकान का शटर तोडकर सामान चोरी करके ले गए थे। पीडित दुकानदार द्वारा इस मामले में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। लेकिन चोरी गये माल व चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस सन्दर्भ में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से मिलकर चोरी का खुलासा कर माल बरामद करवाने का मौखिक निवेदन किया जा चुका है परन्तु आला अधिकारियों द्वारा आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है जिससे सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में आगामी 7 दिवस में उक्त चोरी का खुलासा करने की मांग की है। साथा ही निर्धारित अवधि में खुलासा नहीं होने पर समस्त व्यापारी मण्डल द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।