इन्दिरा कॉलोनी में स्थित श्रीश्याम मन्दिर में श्री कृष्ण एकादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्याम अरदास कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकडों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम से अरदास लगाई। इस अवसर पर श्याम अरदास कीर्तन के सदस्य अपने घर से बाबा का भोग बनाकर लाए व श्याम बाबा के भोग लगाकर सभी श्याम भक्तों को वितरित किया। श्रद्धालु बबलू पारीक ने बताया कि कीर्तन में निवाई के गायक राजू खण्डेलवाल ने कब आयेगा मेरा संवरिया, अनिल शर्मा ने श्रीमण नारायण नारायण हरि हरि, रवि पारीक ने देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ, मनीष साहू ने नैना जो मिले है सरकार से, अंत में भजन प्रवाहक महेश दरगड़ ने बाबा के भोग का भजन मीठो है, नमकीन है भजन प्रस्तुत किया। गायक कलाकारों ने कई भजन प्रस्तुत करके भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्याम मन्दिर कमेटी के अधयक्ष रवि अग्रवाल, सर्वेश द्विवेदी, मनीष जिन्दल, मोहित अग्रवाल, राकेश सोनी, सीताराम राजवंशी, हीरू रामचंदानी, रामावतार साहू, टिकू बोहरा, नवीन खण्डेलवाल व विनोद शर्मा सहित कई श्याम भक्त मौजूद थे।