इटावा पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों का फूटा गुस्सा
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने से हुए खफा, बैठक का किया बहिष्कार
इटावा
इटावा पंचायत समिति की सामान्य बैठक शुक्रवार को इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक के निर्णयों का अनुमोदन किया। इसके बाद प्रशिक्षु आईएएस नयन गौतम ने बैठक का बिंदुवार एजेंडा शुरू किया लेकिन बैठक में स्थानीय ब्लॉक के राजस्व, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, वन सहित अन्य विभागों के अधिकारी बैठक से गैर मौजूदगी में सदस्यो ने गहरी नाराजगी जताते हुए हंगामा किया और विरोध किया । इस पर कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी गौतम द्वारा सदस्यो को आश्वस्त किया की जो अधिकारी बैठक में उपस्थित नही हुए है उन पर कार्यवाही के लिए सदन के सदस्यो की भावना के अनुरूप जिला कलक्टर को लिखा जायेगा। और आगामी बैठक में उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया जायेगा। लेकिन इस बीच सदन में सदस्य हंगामा करते रहे और कहा की अधिकारी ही मौजूद नहीं हैं तो समस्याओं का जवाब कोन देगा। इसके बाद सदस्यो ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान सदस्यो ने गहरी नाराजगी जताते हुए पंचायत समिति की बैठक में गैरहाजिर रहने वाले विभागो के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना ने कहा की अधिकारी गैर हाजिर रहने से जनप्रतिनिधियों की भावना आहत हुई है। बैठक में उपप्रधान बलबीर सुमन, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश कुमार जाटव, सहायक अभियंता राजेश कुमार मीना, सहायक विकास अधिकारी कैलाश चंद कुशवाह, हरि मुकेश नागर, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच मौजूद रहे।