लोकेशन - हिण्डोली 

जिला - बूँदी 

जिला संवाददाता - कमलेश शर्मा 

इन्फॉर्मर - जितेंद्र सिंह राठौड़ 

9782783919

@jitendr80699688

हंगामेदार रही नगरपालिका हिण्डोली की साधारण सभा की बैठक, 

तेजाजी मैला संयोजक को लेकर नहीं बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव 

नगरपालिका हिण्डोली की साधारण सभा की बैठक हंगामैंदार रही बैठक मे चेयरमेन मंजूबाई हिण्डोली तहसीलदार व कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी कमलेश कुमार कुलदीप, वाइस चेयरमेन ईश्वर सैनी सहित सभी वार्ड पार्षद सदस्यों ने भाग लिया बैठक की शुरुवात मे ही तेजाजी के मेले के आयोजन को लेकर संयोजक चुनने व मैला बजट को लेकर बीजेपी व कांग्रेस समर्थक पार्षदो मे जमकर बहस हुई कांग्रेस से प्रगति जोशी व बीजेपी से जितेंद्र सिंह हाडा के नाम के आवेदन आए, हंगामे के बिच इस बिच प्रशासन ने अध्यक्ष की सहमति से संयोजक के चुनाव का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया इसके बाद ध्वनि मत से तेजाजी के मेले का बजट बढाकर 20 लाख कर दिया, इससे नाराज कांग्रेस समर्थक पार्षदो ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और उठकर चले गए इस बिच बैठक जारी रही बैठक मे तहसील चौराहे से अतिक्रमण हटाने, प्रत्येक वार्ड मे पांच लाख के कार्य की स्वीकृति, मृत मवेशियों के लिए जगह,निजी आय के लिए नगरपालिका की दुकानों का किराया बढ़ाने,सिवाचक भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने, अवैध पट्टा प्रकरण सहित अनेक मामलो पर प्रस्ताव लिए गए बैठक से वाक् आउट पार्षदो ने उपखंड कार्यालय पर जाकर इस्तीफा सोपते हुए नगरपालिका मे व्याप्त भृष्ट्राचार व मनमानी को रोकने व बैठक मे लिए निर्णय पर सहमति जताई व हस्तक्षेप की मांग की इस पर उपखण्ड अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी से रिपोर्ट मांगवाकर उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया