इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारत में लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में कंपनी की ओर से नई इलेक्ट्रिक MPV के तौर पर M6 को लाने की तैयारी की जा रही है। इस गाड़ी को कब तक लाया (BYD MPV M6 Launch in India) जा सकता है। कितनी रेंज के साथ इसे ऑफर किया जाएगा। आइए जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारत में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक MPV को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस तरह के फीचर्स, रेंज के साथ इस गाड़ी को लाया जा सकता है। इसे कब तक और किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आएगी नई इलेक्ट्रिक MPV
BYD की ओर से भारत में जल्द ही नई इलेक्ट्रिक MPV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसे किस सेगमेंट में कब तक लॉन्च किया जाएगा। नई एमपीवी को लेकर कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर किया है।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी
बीवाईडी की ओर से सोशल मीडिया पर एक फोटो को शेयर किया गया है। जिसमें जल्द लॉन्च होने वाली गाड़ी की हेडलाइट की फोटो दिखाई गई है। साथ ही लिखा है कि 'ट्रांसफॉर्मेशन टू अ न्यू जेनरेशन' नीचे की ओर कमिंग सून भी लिखा हुआ है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि बीवाईडी की ओर से नई गाड़ी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।