आयुर्वेद विभाग सिरोही ने बच्चों को स्वर्णप्राशन की ड्रोप पिलाई◼️रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से नहीं होगी मौसमी बीमारी◼️
सिरोही - राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग की आंचल प्रसुता योजना सिरोही के तहत आंगनबाड़ी तथा विद्यालयों में 7 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्णप्राशन की ड्रोप पिलाई। आंचल प्रसूता प्रभारी डॉक्टर निर्मला वेदवाल ने बताया कि स्वर्ण प्राशन के ड्राप पीने से बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। जिससे बच्चे बार बार मौसमी बीमारियों से ग्रसीत नहीं होते है। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है। स्वर्णप्राशन का ड्रोप बच्चों की पाचन व श्वसन शक्ति मजबूत करने के साथ स्मरण शक्ति व बुद्धि लब्धि बढ़ाने में भी लाभदायक है । स्वर्णप्राशन बच्चों के बोलने, सुनने व समझने की शक्ति को विकसित करने में बहुत ही सहायक है। पुष्य नक्षत्र के दिन इस स्वर्णप्राशन का ड्रॉप पिलाने से विशेष लाभ होता है। पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वशिष्ठ पूर्व की प्रधानाचार्य श्रीमती इन्द्रा चौहान, शारीरिक शिक्षक विरेन्द्र सिंह , आदर्श विद्या मंदिर सिरोही के प्रधानाचार्य , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा देवी, सहायिका सीता देवी, आशा फूल बानों के सहयोग से बच्चों को स्वर्णप्राश की ड्राप पिलाई गई। इस कार्य में शिक्षक गोपाल सिंह राव का विशेष सहयोग रहा। आयुर्वेद विभाग से आंचल प्रसूता प्रभारी डॉ निर्मला वेदवाल,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव गहोई, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेम सिंह, पंचकर्म थैरेपिस्ट सुरेश गहलोत उपस्थित रहे।