इटावा,

 भारतीय किसान संघ जिला कोटा, बारां के प्रतिनिधिमंडल ने सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत से मिलकर गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना में विभाग द्वारा बरती जा रही खामियां बताई। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान संघ चितौड़ प्रान्त के प्रान्त विपणन प्रमुख घनश्याम मीणा, कोटा संभागीय अध्यक्ष गिर्राज चौधरी, कोटा जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा, जिला मंत्री रूपनारायण यादव, सुल्तानपुर तहसील मंत्री पवन शर्मा एवं संभाग जैविक प्रमुख चौथमल नागर सीसवाली, राजेश शर्मा सावर आदि कार्यकर्ताओं ने किसानों की पीड़ा व्यक्त की। कोटा जिलाध्यक्ष जगदीश कलमंडा, प्रान्त विपणन प्रमुख घनश्याम मीणा ने बताया कि गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना से कोटा, बारां जिले के गांवों को सिंचाई का पानी दिया जाता है किन्तु सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा इस परियोजना में पूर्ण क्षमता की मोटर नहीं लगाने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा स्वीकृत 150_150 हॉर्स पावर की मोटरों की जगह कम क्षमता की मोटरें लगाकर सरकार और किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। जिससे किसानों को समय पर सिंचाई का पानी नहीं मिलने पर समय पर बुवाई नहीं होती है और पानी के अभाव में फसलें सूख जाती है। संभाग अध्यक्ष गिरिराज चौधरी ने बताया कि सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को भारतीय किसान संघ द्वारा पूर्व में भी अवगत कराने के उपरांत भी इस तरफ ध्यान नहीं देने के कारण पूर्ण क्षमता कि मोटरें नहीं लग पारही है। किसानों के साथ मुख्य अभियंता का रवैया भी ठीक नहीं है और अपनी जिद्द पर अड़े रहकर कम क्षमता की मोटरें लगाने की बात करके किसानों ओर सरकार को धोखा दे रहे जिसे भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला मंत्री रूपनारायण यादव ने बताया कि गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना के मुख्य अभियन्ता धमकी भरी भाषा में किसानों से पेश आते हैं इन सभी समस्याओं को सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत को अवगत करवाकर के गणेशगंज लिफ्ट सिंचाई परियोजना में तय हॉर्स पावर की मोटरे लगाकर पूर्ण क्षमता के साथ किसानों को पानी देने और सिंचाई परियोजना में हो रहे घोटालों की जांच कराने की मांग की गई। मंत्री रावत द्वारा तत्काल इसका निवारण करने के लिए मुख्य अभियंता को दूरभाष पर संपर्क करके निर्देशित किया तथा यथा स्थिति से अवगत करवाकर रिपोर्ट बनाकर के भेजने के निर्देश दिये और भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि तय हॉर्स पावर की मोटरों से ही किसानों को पूरी क्षमता से पानी दिया जायेगा।