इटावा
ब्लॉक कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीसीएमओ डॉ. जयकिशन मीना की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमे ब्लॉक की प्रगति व समस्त योजनाओं और गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में ब्लॉक की एएनसी, डिलेवरी, टीकाकरण व आभा आईडी की प्रगति को सुधारने
को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही संस्थाओं में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए। वहीं जिन संस्थानों पर डिलेवरी किए जाने की व्यवस्था है, वहां पर शीघ्र डिलेवरी प्वॉइंट शुरू करने के लिए चर्चा की गई। वहीं एनटीईपी प्रोग्राम में सभी को अधिक से अधिक स्पूटम की जांच करवाने के निर्देश दिए। साथ ही आरसीएच प्रश्नोत्तरी कम होने पर नाराजगी जताई गई। वहीं मौसमी बीमारियों को लेकर मेडिकल टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया। वहीं मरुधर एप के द्वारा घर-घर एंटीलार्वा सर्वे करने के लिए एएनएम और सीएचओ को निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए। बैठक में ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी, अकाउंटेंट, नर्सिंग ऑफिसर, एलएचवी, सीएचओ, एएनएम और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।