*पामेरा मे राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन*
रेवदर पामेरा के श्रीमती गलू बाई रामाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष मे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शारीरिक शिक्षक जोरावर सिंह देवडा के दिशा निर्देश मे किया गया।
कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों की टीम के मध्य कब्बडी का रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमे बारहवीं के छात्रों ने 30 मिनट खेलते हुए 32 पॉइंट्स से ग्यारहवीं के छात्र टीम को परास्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लम्बी कूद मुकाबले मे कक्षा 11वीं के निकेश पुरोहित प्रथम,रोहित चौधरी व प्रकाश चौधरी द्वितीय और रणजीत चौधरी तृतीय रहे। कक्षा 6 से 8 मे धीरज, नैनाराम व कुणाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
कक्षा 9 से 12 के छात्रों की 100 मीटर दौड़ मे जयपाल सिंह, साहिल खान व महेंद्र सुथार और कक्षा 5 से 8 के छात्रों मे गौतम,अंश पुरोहित व मौलिक पुरोहित क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
इस अवसर पर इंचार्ज व्याख्याता जयप्रकाश नागर ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
खलों के आयोजन मे शिक्षक राजेंद्र सेन,पंचायत शिक्षक जगदीश धारावत व गणपत सिंह राव ने निर्णायक की भूमिका निभाई व समस्त विद्यालय स्टाफ ने खेल आयोजन मे सहयोग किया।