सीआईटी कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत समारोह

आबूरोड (सिरोही)। सीआईटी कॉलेज परिसर में आमुखीकरण समारोह 'आरम्भ-2024Ó आयोजित किया गया। महाविद्यालय के सभागार में नवागंतुक विद्यार्थियों का आमुखीकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रजनेश यादव एवं अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत उद्बोधन में रजिस्ट्रार डॉ. रुखसाना सैफी ने बच्चों को विभिन्न क्लबों एवं प्रथम वर्ष की गतिविधियों से अवगत कराया। इसके पश्चात् मैकेनिकल विभागाध्यक्ष मोहसिन बट्टी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने लक्ष्य पर टिके रहने की सलाह दी। इलेक्ट्रिकल के विभागाध्यक्ष दिनेश राव ने अपनी शाखा की महत्ता के बारे में बताया। कम्पयूटर साइंस विभागाध्यक्ष आशीष सेन ने अर्जुन एवं कर्ण के उदाहरण से छात्र-छात्राओं को सही सारथी चुनने के बारे में बताया। अन्त में सिविल के विभागाध्यक्ष राजेश कुमार ने सिविल की आज के परिपेक्ष्य में महत्ता समझाई। सलोनी एवं नन्दनी तथा प्रिंस ने महाविद्यालय के अपने अनुभव साझा किए। अभय ने मधुर गीत तथा लवली व खुशबू ने नृत्य प्रस्तुत किया। दुर्गेश एवं टीम ने नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोतरी का आयोजन किया। डॉ. रजनेश यादव ने अंत में सभी छात्र-छात्राओं को अभियांत्रिकी में भविष्य एवं आने वाले समय में इसकी महत्ता से अवगत करवाया। मंच संचालन प्लेसमेंट ऑफिसर अनु बडोला ने किया। इस मौके पर आमिर मोहम्मद, राहुल शर्मा, नवीन जोनवाल, तुषार बारोट, कार्तिक मोरवाल, हिना खान, विवेक कुमार, राखी शर्मा, आशु शर्मा, संजय रानी मित्तल, संगीता मंगल, मीरा न्यूमॉन, रामसेवक राजपूत, सोनू सेन, प्रकाश ददलानी, रचना शर्मा, रुचि अग्रवाल सहित स्टूडेंट काउंसिल के सदस्य उपस्थित थे।