हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है। इसको लेकर दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हरियाणा कोर कमेटी की बैठक हो रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद हैं।इससे पहले हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर मीटिंग हुई थी। जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और मुख्यमंत्री नायब सैनी शामिल हुए। जहां पर कुछ दिन पहले गुरुग्राम में हुई 2 दिन की प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में टिकट दावेदारों की लिस्ट पर बातचीत की गई। इसी लिस्ट पर अब कोर ग्रुप में चर्चा हो रही है।कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होगी। जिसकी अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन महासचिव बीएल संतोष, सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन बड़ौली के अलावा दूसरे मेंबर मौजूद रहेंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं