मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Neo फोन को यूके में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन Edge 50 series का अगला एडिशन है। इस सीरीज में कंपनी पहले से ही Edge 50 Ultra Edge 50 Pro Edge 50 और Edge 50 Fusion को लाती है। नए फोन को कंपनी 6.4 इंच P-OLED डिस्प्ले और 1.5K रेजोल्यूशन 2670 x 1220 पिक्सल सपोर्ट के साथ लाती है।

मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Neo फोन को यूके में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया फोन Edge 50 series का अगला एडिशन है। इस सीरीज में कंपनी पहले से ही Edge 50 Ultra, Edge 50 Pro, Edge 50 और Edge 50 Fusion को लाती है। आइए जल्दी से मोटोरोला के अपकमिंग फोन के स्पेक्स को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-

Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

Motorola Edge 50 Neo को कंपनी 6.4 इंच P-OLED डिस्प्ले और 1.5K रेजोल्यूशन 2670 x 1220 पिक्सल सपोर्ट के साथ लाती है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन की स्क्रीन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

प्रोसेसर

Edge 50 series का नया फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। फोन 12GB LPDDR4x रैम और 512GB UFS 3.1 स्टेोरेज के साथ आता है।

बैटरी

नए मोटोरोला फोन की बैटरी की बात करें तो फोन 4,310mAh बैटरी के साथ लाया गया है। बैटरी 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा

कैमरा स्पेक्स की बात करें तो मोटोरोला का यह फोन 50MP OIS इनेबल्ड मेन सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 10MP टेलीफोटो शूटर के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

अन्य फीचर्स

मोटोरोला का यह फोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर के साथ लाया जाता है। फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है। इसके अलावा, डिवाइस वीगन लेदर बैक के साथ आता है।