बून्दी। सकल सेन समाज समिति द्वारा सामाजिक चेतना एवं जागृति हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरूआत समाज के आराध्य देव सेन महाराज व नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश सविता सेन सेवानिवृत व्याख्यता द्वारा की गई वही विशिष्ठ अतिथी ओमप्रकाश, मदन, रामकिशन, शिवप्रकाश सेन रहे। 
जिला स्तरीय अधिवेशन मे ग्यारह सूत्रीय बिन्दुओ के साथ सामाजिक एकता आपसी सामंजस्य, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज पर विस्तार से चर्चा हुुई वही आगामी जिलाध्यक्ष का चुनाव रूपरेखा तैयार कर निर्वाचन करवाने सहित चुनाव की तिथी घोषित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष गणेश मारू ने समाज के मंदिर परिसर के जीर्णाद्वार की बात रखते हुए समाज के समग्र विकास की बात कही। वही इन्द्रगढ नगर पालिका पार्षद अशोक नरबान ने समाजबंधुओ से सामाजिक एकता अखंडता बनाये रखने की अपील की। सम्मेलन मे समाज का शिक्षा निधी व चिकित्सा निधी कोष बनाने का प्रस्ताव राजेन्द्र सेन ने रखा जिसे सर्वसम्मति से समाज द्वारा पारित किया गया। सम्मेल मे नवीन सेन, कालू सेन, महावीर मूनिया, प्रदीप सेन, कपिल सेन, कून्ज सेन, लोकेश सेन सहित जिले के सेन समाजबंधुु शामिल रहे।