तालाबों के शुद्धिकरण की मांग आंदोलन की चेतावनी
नैनवा श्री गणेश वाटिका विकास समिति के तत्वावधान मैं कस्बे के बड़े तालाब छोटे तालाब में गंदे पानी के नालों शौचालयो की निकासी को बंद करवाने की मांग को लेकर नैनवा एसडीएम व अधिशासी अधिकारी के नाम शहर वासियों ने ज्ञापन दिया। उक्त संदर्भ में कार्यवाही न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।इस बारे में जानकारी देते हुए श्री गणेश वाटिका विकास समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि नैनवा नगर पालिका क्षेत्र के में स्थित बड़ा तालाब छोटा तालाब जनता के लिए महत्वपूर्ण पानी के स्रोत है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते दुर्दशा के शिकार हो रहे हैं। दोनों ही तालाबों में गंदे पानी के नालों, शौचालयो के आउटलेट और नालियो की निकासी हो रही है। जिससे जल प्रदूषित हो रहा है।राज्य सरकार व मत्स्य विभाग द्वारा बड़े तालाब में मछली पालन का ठेका दिया गया है। जो कि सरासर गलत है।जिससे कारण भी तालाब में गंदगी हो रही है।और पानी आम जनता के लिए अनुपयोगी सिद्ध हो रहा है। तालाब के पाल पर धार्मिक स्थल स्थित हैं। जिन पर वर्षभर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। तालाबों की गंदगी के कारण आम जनता व हिंदू समुदाय की भावनाएं भी इसके कारण आहत होती हैं। अत गंदे नालों को बंद करवाया जाए तथा मछली ठेकेदार को पाबंद किया जाए। ताकि भविष्य में उक्त तालाब में मछली पालन को निरस्त किया जावे।अगर 10 दिवस के अंदर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होता है। तो जन आंदोलन किया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर आमजन उपस्थित रहे।