कोटा. जिले के देवली मांझी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने 84 किलो 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की तस्करी करते हुये दो व्यक्तियों को गिरफतार एवं एक कार को जप्त किया। जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत 12 लाख 74 हजार रूपये का डोडा चुरा बताया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना देवली मांझी द्वारा कार्यवाही करते हुये 84 किलो, 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ तस्कर कमलेश पुत्र मोहनलाल जाति मेहरा उम्र 34 साल व मुकेश पुत्र घासीलाल जाति लोधा उम्र 30 साल निवासी सेकुड थाना सारथल जिला बांरा को गिरफतार करने में तथा घटना में प्रयुक्त कार को जप्त करने में सफ़लता प्राप्त की। सुरेश मीणा थानाधिकारी थाना देवली मांझी टीम द्वारा देवनारायण भोजनालय के सामने आंवा तिराहा देवलीमांझी पर चैकिग के दौरान सांगोद की तरफ से आयी एक कार को जाप्ते की मदद से रूकवाकर देखा तो कार में कट्टे रखे हुये नजर आये जिनके बारे में वाहन चालक व उसके साथी व्यक्ति से उनके नाम पते पूछकर कार में रखे कट्टो के बारे में जानकारी प्राप्त की तो दोनो ने कोई सन्तोषजनक जवाब नही दिया तथा दोनो ने अलग अलग बाते बतायी जिस पर सन्देह होने से दोनो व्यक्तियो को डिटेन किया। वहीं नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी, बीच वाली सीट व चालक के बगल वाली सीट के आगे प्लास्टिक के कुल 8 कट्टे अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा से भरे हुये मिले। कट्टो का वजन किया तो कुल 84 किलो, 960 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा भरा हुआ मिला। जिसको जप्त कर मादक पदार्थ के दो तस्करों को कार सहित जप्त किया गया। घटना में शामिल अन्य मुल्जिमो के सम्बन्ध में अनुसधानं किया जा रहा है। कार्यवाही में टीम की विशेष भूमिका जीतराम व मामराज की रही। इस दौरान सुरेश कुमार, भीमसिंह मौजूद रहे।