बूंदी आवारा एवं निराश्रित नर गोवंश के संरक्षण को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें नगर निकायों के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बून्दी, हिण्डोली, नैनवां, देई, के0पाटन, कापरेन, इन्द्रगढ़, लाखेरी एवं ग्राम पंचायत तालेड़ा उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्थानीय निकायों के अधिकारियों शीघ्र भूमि का चिन्हीकरण एवं प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में आवारा एवं निराश्रित नर गौवंश के संरक्षण के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर नंदी गौशाला तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पशु आश्रय स्थल, ग्राम पंचायत गौशाला खोले जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा ने बताया कि निदेशालय गोपालन जयपुर के दिशा निर्देश अनुसार स्थानीय निकाय यथा नगर पालिका, नगर परिषद या पंचायत राज संस्थाओं के अतिरिक्त पंजीकृत संस्था/गैर सरकारी संस्था/पंजीकृत ट्रस्ट/पंजीकृत सहकारी संस्था द्वारा निकाली गई निविदा में आवेदन/प्रस्ताव दिया जाकर चयन किया जाना है। पंचायत समिति स्तरीय नंदी गौशाला संरचना निर्माण हेतु 1.57 करोड़ तथा ग्राम पंचायत गौशाला/पशु आश्रय स्थल निर्माण हेतु 1 करोड़ राशि निर्धारित है।
बैठक में डॉ0 शंकरलाल मीणा, जय प्रकाश शर्मा, लोकेश गौतम, डॉ0 मुकेश मीणा, डॉ0 महावीर खत्री, डॉ0 विजय श्री राम, मोती शंकर नागर, अनुराग शर्मा, दिनेश कुमार मीणा, डॉ0 कौशल गुप्ता, डॉ0 मदन मोहन मीणा ने भाग लिया।