अगर आपकी कार भी जल्‍द ही उम्र को पूरा करने जा रही है और उसकी जगह आप नई गाड़ी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो अब पुरानी कार को स्‍क्रैप करवाने पर आपको छूट देने की तैयारी कर ली गई है। जिसके बाद नई कार को खरीदना ज्‍यादा सस्‍ता हो सकता है। सरकार की ओर से इसपर क्‍या जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं।

भारत में जल्‍द ही त्‍योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बड़ी संख्‍या में लोग अपनी पुरानी गाड़ी को बदलकर नई गाड़ी खरीदते हैं। अगर आपकी गाड़ी की उम्र पूरी होने वाली है और उसकी जगह नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अब गाड़ी स्‍क्रैप करवाने के बाद नई गाड़ी खरीदने पर फायदा हो सकता है। पूरी खबर क्‍या है, हम आपको बता रहे हैं।

स्‍क्रैप करवाने के बाद नई गाड़ी पर मिलेगी छूट

सरकार और वाहन निर्माताओं के बीच लंबे समय से स्‍क्रैप के बाद नई गाड़ी खरीदने पर छूट देने पर सहमति जताई गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को भारत मंडपम में SIAM प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने ऑटोमोबाइल उद्योग में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सिफारिश के जवाब में, कई वाणिज्यिक और यात्री वाहन निर्माताओं ने पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के बदले नए वाहनों की खरीद पर वैध जमा प्रमाणपत्र के साथ छूट देने पर सहमति व्यक्त की है। यह पहल हमारे सर्कुलर इकोनॉमी प्रयासों को महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ाएगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हमारी सड़कों पर स्वच्छ, सुरक्षित और अधिक कुशल वाहन हों।

उन्‍होंने आगे लिखा कि हमारे वाहन बेड़े आधुनिकीकरण कार्यक्रम में भाग लेने की पहल करने वाले ऑटोमोबाइल निर्माताओं को बधाई और आभार। मुझे विश्वास है कि अन्य लोग भी जल्द ही उनके नेतृत्व का अनुसरण करेंगे और इस महत्वपूर्ण प्रयास में हमारे साथ शामिल होंगे।