कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर माधव विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम हुए आयोजित
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
- मटकी फोड कार्यक्रम रहा विशेष आर्कषण का केन्द्र
आबूरोड 27 अगस्त
माधव युनिवर्सिटी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के परिसर मे स्थित मंदिर व विश्वविद्यालय परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया। इस मौके पर झांकिया भी प्रदर्शित की गई। झांकियो को सजाने में स्टाफ व छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मटकी फोड कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा मटकी फोडने वाले विजेता दल को विश्वविद्यालय की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियां चल रही थी जिसमें छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ हिस्सा लेकर इस पर्व को मनाने की तैयारी कर रहे थे। विश्वविद्यालय की ओर से सजाई गई झांकिया यहॉ विशेष आर्कषण का केन्द्र रही। इन झांकियों को देखने के लिए आस पास के ग्रामीण बडी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर पहुॅचे। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर यहॉ अनेक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई इन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉ. भावेश कुमावत, महेन्द्रसिंह गुर्जर, चिराग मालवीया, अभिषेक मीणा, शंकरलाल, किशोरकुमार, अशोक कुमार, भूराराम, ममता, खुशी, पायल सहित विश्वविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राए मौजूद रहे
।