राजस्थान पेंशन मंच ने दिया पांच सूत्री ज्ञापन 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नैनवां।राजस्थान पेंशन मंच के सदस्यो ने पांच सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नैनवा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी ने बताया कि R G H S से संबंधित निजी पंजीकृत फार्मा स्टोर्स अपनी मांगों को लेकर 10 अगस्त 2024 से इस योजना से संबंधित दवाइयां को सेवानिवृत कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं कर रहे हैं।जिनको 17 दिवस से भी अधिक समय हो चुका है अतः सरकार को जनहित में निजी पंजीकृत फार्मा स्टोर को तत्काल निर्देश जारी कर समस्या का शीघ्र स्थाई समाधान कर राहत प्रदान की जावे।राज्य सेवा सेवानिवृत कर्मचारी की ग्रेजुएटी तथा काॅम्यूटेशन की राशि 6 महीने निकल जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो रही है शीघ्र भुगतान दिलाया जावे।सेवानिवृत कर्मचारियों की आयकर कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद किया जावे।जिले में पेंशनर की समस्या समाधान हेतु 3 माह में एवं RG H S की समस्याओं का समाधान हेतु प्रतिमास बैठक करने का प्रावधान है। जो 1 वर्ष से भी अधिक समय से नहीं हो पा रही है। अत नियमित रूप से बैठक आयोजित की जावे।हमारी न्यायोचित मांगों को शीघ्र समाधान किया जावे। अन्यथा पेंशनरों को वृद्धावस्था में आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।ज्ञापन देने में ज्ञापन देने में शंभू सिंह सोलंकी, इसाक मोहम्मद पठान, श्याम बिहारी जोशी,सूजी लाल गुर्जर,इनायत हुसैन,हरिमोहन सोनी, बाबूलाल शर्मा, ओमप्रकाश ट्रेलर प्रहलाद नागर इनायत हुसैन , रामनारायण भूषण,नारायण सिंह सोलंकी उपस्थित रहे।