भांकरोटा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल बैरवा के आत्महत्या के मामले में एएसपी जगदीश व्यास और एसीपी अनिल शर्मा को एपीओ कर दिया गया है। वहीं, एसआई आशुतोष को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ परिवार और सरकार के बीच सहमति बन गई है। कुल 7 शर्तें मानी गई हैं।आज बाबूलाल की पत्नी, उनका बेटा और समाज के लोग सचिवालय पहुंचे। यहां एसीएस होम, डीजीपी राजस्थान सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। परिवार की ओर से दी गई शर्तों को सरकार ने मान लिया हैं।दरअसल, भांकरोटा थाने के मालखाने के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल बैरवा (50) ने 20 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे परिवार, भांकरोटा थाना और अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट शेयर किया था। इसके बाद बाबूलाल की तलाश शुरू की गई थी। पता चला कि वह मुकुंदपुरा चौकी पर था। यहां शव फंदे से लटका मिला था।मृतक के पास 6 पेज का एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में एएसपी जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष व पत्रकार कमल देगड़ा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।