बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान की ओर से आज राजस्थान में प्राइवेट बसों की हड़ताल है। प्रदेश में गांवों से शहरों को जोड़ने वाली लगभग 30 हजार स्टेज कैरिज बसें बंद हैं। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक इन बसों का संचालन बंद रहेगा। बस ऑपरेटर्स अपनी मांगों को लेकर जयपुर के सिंधी कैंप समेत पूरे प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।एसोसिएशन के महासचिव रविप्रकाश सैनी ने बताया- बस ऑपरेटर्स की ओर से परिवहन विभाग को 24 सूत्रीय मांगे सौंपी गई थी, जिसमें से केवल 13 मांगे स्वीकार की गई। लेकिन उसे लेकर भी अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया। इस बात से बस ऑपरेटर्स में रोष है। सरकार को कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकलने के कारण मजबूर होकर चक्का जाम हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने कहा- आज जयपुर के अलग-अलग बस स्टैंड पर एसोसिएशन की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में जितने भी बस स्टैंड है। सभी जगह प्राइवेट बस हड़ताल पर है। यह एक दिन का सांकेतिक हड़ताल है। इसके बाद भी अगर सरकार ने बस ऑपरेटर्स की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय लिया जाएगा।आज प्रदेश में चक्का जाम होने से लगभग 40 लाख लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी। प्रदर्शन के बाद बस ऑपरेटर्स सभी जिला मुख्यालयों पर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।