बूंदी। जिला योगासन खेल संघ बून्दी द्वारा राठौर छात्रावास, कुम्भा नगर बून्दी में रविवार को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पाने वालों को सिल्वर मेडल ओर प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के मुख्य अथिति भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कालू लाल जांगिड़ रहे व अध्यक्षता रामकरण राठौर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की। जिला योगासन खेल संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर निम्बार्क, सचिव मुकेश अजमेरा ने बताया की सबजूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग के 10 से 55 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने योगासन, कलात्मक योगासन, योगासन एकल, योगासन जोडी, तालबद्ध योगासन की शानदार प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता के सबजुनियर वर्ग बालिका में ट्रेडिसनल  दृष्टिराहुल शर्मा, जूनियर वर्ग शिखानामा, सीनियर महिला मे अन्नू कंवर सोलंकी, सीनियर ए में वर्तिका पारीक, सीनियर सी में ममता भारद्वाज विजेता रही। वहीं, पुरुष वर्ग में सबजूनियर तनवीर चोपदार, सीनियर वर्ग विशाल गुर्जर, सीनियर बी संदीप कुमार नामा विजेता रहे। सीनियर वर्ग ए पुरुष में भंवरलाल सैनी विजेता रहे। वही सबजूनियर कलात्मक एकल वर्ग में दृष्टि राहुल शर्मा, देव शर्मा, जूनियर वर्ग में शिखा नामा व भूपेन्द्र योगी, सी वर्ग में अन्नु कंवर, प्रांशु गहलोत, शिखा पंचोली, विशाल गुर्जर, आकांशा सैनी विजेता रहे। समापन समारोह में अध्यक्ष अंकुर निम्बार्क, सचिव मुकेश कुमार अजमेरा, कोषाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने खिलाड़ियों को कुल पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में हिमांशु सोनी, सत्यनारायण सैनी, भंवरलाल सैनी, ममता भारद्वाज, निजु निम्बार्क, आशा योगेश्वर, कृष्णा गुर्जर, लिखित अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया। संचालन अरविन्द गोस्वामी ने किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं