कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रामदेवरा जातरुओं को कराया सहगार
मेड़ता सिटी। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर समिति मेड़ता-डांगावास के तत्वावधान में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर रामदेवरा जातरुओं के लिए सहगार की व्यवस्था की गई। समिति के नेमीचंद प्रजापति ने बताया कि इस मौके पर राघव दुग्ध डेयरी स्थित मुख्य मेड़ता- अजमेर सड़क मार्ग पर रामदेवरा जाने व आने वाले यात्रियों के लिए चाय एवं राजगिरा के मिर्ची बड़े कोफ्ते आदि की व्यवस्था की गई। यात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था सुबह 7:00 बजे प्रारंभ की गई जो देर रात्रि तक जारी रही। एक दिवसीय शिविर में तकरीबन 5 हजार से अधिक रामदेवरा जातरुओं ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपवास को लेकर अपना सहगार लिया। इस दौरान नेमीचंद इंटारा, अमराराम प्रजापति, चंदन सिंह राजपुरोहित, अर्जुन राजपुरोहित, दीपक पारीक, मनीष प्रजापति, रामकरण प्रजापति, पवन तिवारी, गोपाल प्रजापत, पवन प्रजापत, संजय जांगिड़, चेनाराम बिदावत, सुरेंद्र जाजड़ा, किशन वैष्णव, ताराचंद दाधीच, अभिषेक दाधीच, धीरज राजपुरोहित, भंवर चौहान, निर्मल प्रजापति, वीरेंद्र जाजड़ा, जयकरण, अनिल प्रजापति आदि ने सेवाएं प्रदान की