जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार सुबह जारी प्रत्याशियों की लिस्ट महज दो घंटे में वापस ले ली। भाजपा ने सुबह 10 बजे 44 नामों की सूची जारी की थी। करीब 12 बजे पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल X से अपनी लिस्ट डिलीट कर दी। इसके फौरन बाद न्यूज एजेंसी ANI ने खबर दी कि पार्टी कुछ बदलाव के बाद नई लिस्ट जारी करेगी।हटाई गई लिस्ट में 3 चर्चित चेहरे दो पूर्व डिप्टी CM निर्मल सिंह, कविंद्र गुप्ता और जम्मू-कश्मीर के पार्टी अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम नहीं था। जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी सज्जाद ने दैनिक भास्कर को बताया- '44 उम्मीदवारों की पिछली सूची टाइपिंग एरर के कारण रद्द की गई है। नई सूची जल्द ही जारी की जाएगी।'जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद, यानी 10 साल बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विधानसभा चुनाव होने वाला है।