जयपुर के अजमेर रोड पर सोमवार सुबह तीन वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद एक ट्रक में आग लग गई और उसमें सवार ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जल गए। वहीं एक दूध का टैंकर पुलिया पर लटक गया।जानकारी के मुताबिक यह एक्सीडेंट सुबह 5 बजे बगरू पुलिया पर हुआ था। सूचना मिलते ही दमकल और बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का काम शुरू किया। दुर्घटना में ट्रेलर और दूध टैंकर के ड्राइवर भी घायल हुए हैं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चार घंटे तक नहीं निकाल पा शव एक्सीडेंट के बाद जिंदा जले लोगों को सुबह 9 बजे तक केबिन से नहीं निकाला जा सका था। दरअसल, केबिन गर्म होने के कारण शव निकालना संभव नहीं हो पा रहा था।मौके पर पहुंचे बगरू थाने के डीओ उदयसिंह ने बताया- हादसे की सूचना सुबह 5 बजे थाने पर फोन के जरिए मिली। पुलिया से नीचे उतरने के दौरान दूध टैंकर, ईंट से भरा ट्रक और अन्य ट्रॉला में भिड़ंत हो गई थी।हादसे में ट्रक के केबिन में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि केबिन में दो लोग चिल्ला रहे थे। आग विकराल होने पर कोई नजदीक नहीं गया। दूध का टैंकर पुलिया से नीचे लटक गया। उसके ड्राइवर-क्लीनर घायल हुए हैं।डीओ उदयसिंह ने बताया- ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया है। उसमें बैठे ड्राइवर-क्लीनर और दस्तावेज भी पूरी तरह जल गए। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी आरटीओ को भेजी गई है।