कोटा. जिले के दरा घाटी से गुजर रहे नेशनल हाईवे-52 कोटा-झालावाड़ मार्ग पर आवागमन लगातार दो दिनों के बाद भी दूसरे दिन भी सुचारू नहीं हो पाया। यहां दिनभर जाम के हालात रहे। इससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। हाईवे पर अमजार से झालावाड़ की ओर तथा दरा से कोटा की ओर फोरलेन हैं। लेकिन मुकंदरा रिजर्व में 8 किमी टू लेन रोड ही है। इसमें भी रेलवे का सिंगल अंडरपास है, जहां से एक समय में एक ही वाहन निकल सकता है। बारिश में अंडरपास में बड़े गड्ढे होने से समस्या बढ़ गई। धीरे धीरें वाहन निकलने से बार-बार जाम लगता है। शनिवार को भी दिनभर जाम जैसे हालात के बाद रविवार को सुबह फिर जाम लग गया और दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं