बून्दी
कजली तीज मेले में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन
बूंदी । ऐतिहासिक कजली तीज मेला रंग मंच पर रविवार रात्रि को पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ । जिसमें कलाकारों ने राजस्थानी पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य कर स्रोतों को आनंदित किया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के कार्यक्रम के साथ की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बीलिया थे । अध्यक्षता सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी मौजूद रहे । सभापति मधु नुवाल, मेला संयोजक मानस जैन सहित पार्षद ओम जांगिड़ नवीन सिंह चौहान, अंकित बुलीवाल , संजय भूटानी, निर्मल मालव, दिलीप सिंह , नीरज बिलोची ने अतिथियों का माल्यार्पण , साफा बंधवाकर और स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया ।
मेला मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सबसे पहले प्रस्तुति बाड़मेर की गौतम परमार एंड पार्टी ने राजस्थानी लोकगीत के साथ की । गौतम परमार एंड पार्टी द्वारा भवाई नृत्य सांवरिया पानी भरवा जाऊ सा गीत प्रस्तुत किया । इसी गीत पर सिर पर गिलास रखकर उसे पर 51 मटके वह पैरों के नीचे तलवार वह कांच के टुकड़े पर नृत्य किया गया । इस अद्भुत कला के प्रदर्शन पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई ।
करवर की बाबूलाल सोनी एंड पार्टी ने लोकगीत पर अलगोजा वादन के साथ कच्ची घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी ।
चाकसू की ज्योति शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया ।
जयपुर के प्रभु लाल मीणा के कलाकारों ने आदिवासी गेरा पद दंगल की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
टॉप की रामप्रसाद एंड पार्टी ने राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर स्रोतों को आनंदित किया ।
लीला देवी एंड पार्टी के कलाकारों ने सर पर चारी रखकर और उसमें आग जलाकर चरी नृत्य के साथ साथ मारी घूमर छे नखराली गीत पर घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी ।
चोपड़ा की शिवनारायण एंड पार्टी ने मारो अस्सी काली को लहंगो महारो अस्सी कली को लहंगो पर चकरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी ।
निवैकी कृष्ण शर्मा एंड पार्टी ने नाग लपेटा लेवे म्हारे नाग लपेटा लेवे राजस्थानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । रामप्रसाद पार्टी के कलाकारों ने लोकगीत पर छतरी डांस की प्रस्तुति दी । बाड़मेर की लीला देवी एंड पार्टी ने काल्यो कूद पड्यो मेला पर सपेरा नृत्य व कालबेलिया नृत्य पेश किया ।
डीग भरतपुर की अशोक शर्मा एंड पार्टी ने भगवान कृष्ण की मनमोहक झांकी के समक्ष मयूर नृत्य कर फूलों की होली खेलते हुए राजस्थानी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर श्रोताओं ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया । संचालन इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच ने किया ।