श्रीमद्भागवत कथा में बड़ी धूमधाम से मनाया नंदोत्सव
बूंदी विधायक ने सपरिवार कथा के आरम्भ में पूजा अर्चना की

बूनदी। शहर के नैंनवां रोउत्र सिथत रजत गृह कॉलोनी सामुदायिक भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को नंदोत्सव का आयेजन बड़ी घूमधाम से किया गया। श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री दिव्य मोरारी बापूजी ने बताया कि भोगा न भुक्ता स्वयमेव भुक्ता ’हम भोग भोगते हैं। शास्त्र कहते हैं कि आप भोग नहीं भोग रहे हैं, भोग आपको भोग रहे हैं। भोग संसार में ज्यों के त्यों बने रहेंगे पर भोगने वाला एक दिन भोगने लायक नहीं रह जायेगा। इंद्रियों में कभी तृप्ति नहीं होती और इनके कारण ही जीवन अशान्त  बना हुआ है।भगवान व्यास ने भागवत में कहा भक्तों जब तक व्यक्ति का चित्त विषयों से जुड़ा है, तब तक जीवन में बन्धन है, दुःख है, अशान्ति है, नरक है। जिस दिन चित्त विषयों से हट जाएगा, चित्त का विषयों से सम्बन्ध टूट जायेगा, उस दिन जीव अपने-आपको परमात्मा का अंश पायेगा, उस दिन उसके जीवन में ऐसा लगेगा कि- मैं ब्रह्मांड में डूबा हुआ हूं। मेरे पास यही बैकुण्ठ आ गया है। जब व्यक्ति की अहंता और ममता मर जाती है। काम, क्रोध, लोभ, मद, उसके तिरोहित हो जाते हैं। उसकी आशा, तृष्णा क्षीण हो जाती है, उस समय वह ध्यान करता है तो अखंड ज्योति, अखंड आनंद, आत्मा और परमात्मा एक रूप में नजर आते हैं।

नंद उत्सव के दौरान सत्येश शर्मा व गिरधर शर्मा द्वारा छोटे से बाल गोपाल कन्हैया की पूजा अर्चना की और अपने सिर पर बैठाकर सभी के साथ नृत्य कर बड़े ही उत्साह से नंद उत्सव मनाया। इस अवसर पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने सपरिवार पूजा अर्चना, आरती कर बापू का आशीर्वाद लिया। साथ ही पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, गिरधर शर्मा, बृजमोहन वैद्य, राघव शर्मा, सोहन सोमाणी, शैलेश सोनी, भगवान नुवाल सहित अन्य भक्त जन सम्मिलित हुए।