बूंदी जिले की ग्राम तलवास की रतनसागर झील पानी से लबालब हो रही है। वर्षा से आने वाला पानी वेस्टवेयर के माध्यम से बहकर निकल रहा है। इसका पानी मोतीपुरा बांध में जाता है। तलवास मे वर्षा के कारण झरनें चल रहे है। दुर दुर से पर्यटक तलवास में प्रतिदिन आ रहे है। धुंधलेश्वर महादेव पर्यटकों की भीड लगी रहती है।
  रतनसागर झील पर सौन्दर्यीकरण की आवश्यकता है। विद्युत सप्लाई चालू करवा कर प्रकाश की व्यवस्था तथा मुख्य दरवाजे से अन्दर तक इन्टरलांकिग की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत, विकास विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्य योजना तैयार करवा कर बजट आंवटन करवा कर सौन्दर्यीकरण करवाने की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।