जौनपुर के तहसील केराकत के ग्राम देवकली बाजार में, जल निकासी न होने से बरसात में, पानी एकत्रित होने से दुर्घटना का संकेत। मालूम हो कि देवकली बाजार बाजार मार्ग बेलांव बद्दुकापुरा गाँव स्थित सड़क पर पानी एकत्रित होता हैं।इस समस्या से आए, दिन राहगीर दुर्घटना के शिकार होते हैं।वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया कि जल निकासी न होने से बरसात में, काफीं समस्या होता हैं। सड़क के अगल-बगल मकान बनकर वहाँ पर मेडिकल स्टोर आदि दुकान हैं, जो ग्रामीण अंचलों को आवागमन करने बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।वही स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी महोदय से जल निकासी के संबंध में, गुहार लगाया।