जयपुर में 12 साल के बच्चे के किडनैप की कोशिश का मामला सामने आया है। स्कूल से बाहर निकलते ही बदमाश ने बच्चे को किडनैप करने का प्रयास किया। पापा का दोस्त बताकर चॉकलेट देकर हाथ पकड़ जबरन कार में बैठाना चाहा। मानसरोवर थाने में पीड़ित बच्चे के पिता ने कार सवार बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।हेड कॉन्स्टेबल घासीराम ने बताया- गांधी पथ वैशाली नगर निवासी विकास सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका 12 साल का बेटा शिप्रापथ स्थित नीरजा मोदी स्कूल में पढ़ता है। गुरुवार को नाबालिग बेटे को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था। दोपहर 2:30 बजे छुट्टी होने पर स्कूल से बाहर निकला। घर जाने के लिए स्कूल बस में बैठने जाने लगा। स्कूल के बाहर ही उसके पास आए व्यक्ति ने बच्चे को रोक लिया।बच्चे को उसका व उसके पापा का नाम बताया। नाम सहीं होने पर खुद को पापा का दोस्त होना बताया। जेब से चॉकलेट और पेस्टीज केक निकाल कर खाने के लिए दिया। बच्चे का हाथ पकड़ कर कार की तरफ ले जाने की कोशिश करने लगा। शक होने पर हाथ छुड़ाकर बच्चा भाग कर स्कूल बस में चढ़ गया। डरे-सहमे बच्चे ने हिम्मत कर अपने परिजनों को इस बारे में बताया। बच्चे की किडनैपिंग की कोशिश के बारे में पता चलने पर घबराए परिजनों ने मानसरोवर थाने में FIR दर्ज करवाई।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं