छात्र परिषद का गठन में प्रवक्ता पुष्पा कुमारी विश्नोई निर्विरोध निर्वाचित हुई

सांचौर(ओम पंवार बिश्नोई)।शनिवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी में छात्र परिषद का गठन किया गया।प्राचार्य लादूराम भादू ने बताया कि 6 पदों को लेकर चुनाव हुए। जिसमें पूर्ण रूप से पार्दर्शिता से लोकतांत्रिक रुप से चुनाव संपन्न हुआ।कार्यकम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सुथार अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक अभियांत्रिकी विभाग तथा रूगनाथाराम गोदारा रहे। चुनाव प्रभारी किशनलाल ढ़ाका ने बताया कि इस चुनाव में कुल 22 नांमाकन भरे गये।जांच के दौरान 16 नांमाकन पत्र सही पाये गए। बाकायदा गोपनीयता से मतदान पूर्ण होने के बाद मतगणना की गई। प्रवक्ता पद पर पुष्पा कुमारी विश्नोई निर्विरोध निर्वाचित हुई। मतगणना में सांस्कृतिक मंत्री पद पर कविता कुमारी चौधरी ,साहित्यक मंत्री साक्षी कुमारी गर्ग ,श्रम मंत्री दीपक कुमार मेघवाल ,खेल मंत्री पारसाराम भील

एवं स्वास्थ्य मंत्री कविता कुमारी देवासी निर्वाचित घोषित किये गए।इस अवसर पर शिक्षक सुग्रीवकुमार ,गोदाराम, छोटू सिंह ,सुरेश कुमार ने चुनाव अधिकारी की भुमिका निभाई। इस अवसर पर मतदाताओं और अतिथियों द्वारा सेल्फी स्टेंड पर सेल्फी लेकर अभिभूत हुए।

राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने डावल गांव मे समाज-आर्थिक सर्वे किया

सांचौर (ओम पंवार बिश्नोई)।राजकीय महाविद्यालय सांचौर के बीए द्वितीय सेमेस्टर भूगोल विषय के विद्यार्थियों ने 21 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मूलाराम, सहायक आचार्य भूगोल के निर्देशन में सांचौर जिले के डावल गांव का समाज-आर्थिक सर्वे किया।सहायक आचार्य ने बताया कि इस सर्वे में विद्यार्थियों ने डावल गांव के प्रत्येक घर जाकर सामाजिक एवं आर्थिक सूचकांकों से संबंधित सूचनाओं को एकत्रित किया जिसके आधार पर डावल गांव की समाज-आर्थिक स्थिति से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस सर्वे के दौरान ग्रामवासियों एवं अमर ज्योति महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूर्ण सहयोग करते हुए आवश्यक जानकारी को एकत्रित करने में मदद की। सर्वे के साथ - साथ रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस समाज -आर्थिक सर्वे में स्थानीय अमर ज्योति महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए आवास, भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं को करने के साथ अंतिम दिन विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजूराम सियाक, निदेशक अमर ज्योति महाविद्यालय डावल, लैब असिस्टेंट लक्ष्मण बिश्नोई, थानाराम, विकास पंवार, मोहनलाल, इंद्र सिंह सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें। इस समाज-आर्थिक सर्वे हेतु विद्यार्थियों लिए बस की व्यवस्था संत श्री किशनाराम महाविद्यालय द्वारा की गई।

कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया

सांचौर(ओम पंवार बिश्नोई)।सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग में आयोजित कीर्ति खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन के तहत करीबन 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।सुबोध पब्लिक स्कूल इसकी मेजबानी की गई।जिसमें तीसरे दिन सुबोध एयरपोर्ट के साथ विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया 10 विशेष प्रशिक्षण करवाये गये ।भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम TOPS जैसी योजनाएं और खेलों के व्यापक प्रसार के लिए खेलो इंडिया योजना शुरू की है । इस योजना का नाम 'खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन ' कार्यक्रम है इसके सभी प्रतिभागियों को 10 फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा जिसमें हाइट वेट , सिट एंड रीच ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप ,मेडिसिन बॉल थ्रो ,30 मी स्टैंडिंग स्टार्टस ,4 * 10 मी. शटल रन सेट अप 800 मी रन फॉर U - 12 ।स्पेसिफिक टेस्ट भी लिया गया ।भारतीय खेल प्राधिकरण सहायक निदेशक राजस्थान प्रभारी प्रज्ञा सैनी ने कार्यक्रम में शिरकत की और विद्यार्थियों को खेलो के प्रति रुझान देख विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने कहा कि हमारे विद्यार्थी पार्टिसिपेंट कीर्ति का कीर्तिमान स्थापित करें। गौरव बढ़ाएं यही कामना करती हूँ। उन्होंने खेलो इण्डिया के खिलाडियो का उदाहरण पेश किया। कहा कि मनु भाकर शूटिंग , नीरज चोपड़ा भाला फेक में ने जैसे कई उदाहरण पेश करके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उन्होंने कहा कि मनु भाकर , नीरज चोपड़ा जैसे कहीं खिलाड़ियों ने देश का परचम लहराया है।भूतपूर्व ओलंपियन कोच रह चुके डीडी शर्मा वर्तमान में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वेट लिफ्टिंग कोच में विशिष्ट परीक्षण पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे और कीर्ति के मूल सिंह पंवार भी पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे । कीर्ति में तीन ग्रुप बनाए गए जिसमें 9 से 12 साल 12 से 16 साल 17 से 18 साल से छात्र-छात्राओं के का फिटनेस टेस्ट आयोजित किए गए ।विद्यार्थियों में खेलो इंडिया कीर्ति के प्रति उत्साह काबिले तारीफ रहा । आँखों में सपना लिये ओलंपिक की और सुनहरा सपना संजोए नज़र आए । कार्यक्रम को कॉर्डिनेंट किया शिक्षिका आशा नेगी ने और सुबोध पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौड़, पुष्पा सिंह, बी एल शर्मा , मीना साहू ,अमीषा कार्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हथकरघा में लालपुरा की ओखी देवी का हुनर अलग ही पहचान देती है

सांचौर(ओम पंवार बिश्नोई)। हस्त कला हो या राजस्थान की खूबसूरती या संस्कृति।जो अपने आप में अलग पहचान देती है। चितलवाना उपखण्ड के लालपुरा के बुनकर समाज द्वारा अपने हाथों से बनाए जाने वाले वस्त्रों की कलाकृति, प्रतिभा बुनकर समाज को पहचान देती है। इन बुनकर समाज का मुख्य कार्य हस्त कला और हथकरघा ही व्यवसाय है। कुछ हथकरघा उद्योग का कार्य करने वालों ने ज़्यादातर इस कार्य को बंद कर दिया है और मजबूरी में दूसरे कार्य करने शुरू कर दिए। तो कुछ ने अपनी आर्थिक संकट को बचाने के लिए आज भी चला रहें। लालपुरा निवासी ओखी देवी भंवराराम के हालात भी कुछ ऐसे ही है‌। दरअसल,ओखी देवी बुनकर जो हथकरघा में माहिर हैं।लेकिन मानसिक व शारीरिक रूप से‌ ग्रस्त होने के चलते दवाईयो के सहारे जीवन व्यापन करना पड़ रहा है।सरकार द्वारा ओखी देवी को बुनकर का पहचान बना हुआ है। ओखी देवी का कहना है कि उन्हें योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है। शारिरिक ओर मानसिक रूप से ग्रस्त होने के बावजूद भी ऊनी पट्टु,भाखला,लुंगार बनाने में माहिर हैं।

योजनाओं का लाभ मिले आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

ऐसे में ओखी देवी की आर्थिक रूप से हालत खराब है। वक़्त के साथ हथकरघा उघोग बर्बाद होने के कारण इन परिवारों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने का संकट खड़ा हो गया है। सुत धागो से बनने वाले पट्टू का क्रियान्वयन आधुनिकता के चकाचौंक के चलते कम हो गया है। पहले के दौर में पट्टू की मांग अधिक रहती थी। जिसकी आमदनी अच्छी खासी हो जाती थी।लेकिन बदलते परिवेश के चलते अब आमदनी पर प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में अगर इन परिवार को सरकारी योजनाओं का फायदा दिया जाता है तो यह लघु उद्योग विलुप्त नहीं होगा।ओर इनके परिवार को‌ कुछ सम्बल मिल सके

गा।