चित्तौड़गढ़। रावतभाटा कस्बे में 40वें ताजिए के अवसर पर शुक्रवार को ईदगाह में हुसैनी एकता कमेटी की ओर से कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल चांद कादरी दिल्ली वालों अपनी टीम के साथ एक से बढकर एक कलाम पेश किये। कव्वाली कार्यक्रम में मशहुर कव्वाल चांद कादरी और शाईद साबरी और उनकी टीम द्वारा यहां सूफियाना कलाम पेश किया। जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली। 

अंजुमन सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी ने बताया कि सूफियाना कलाम वो होता है जिसमें अमन चैन सामाजिक सौहार्द भरा हुआ हो। इसमें हमारी वतन परस्ती, गंगा जमुनी तहजीब, भाईचारा, व इंसानियत का पैग़ाम देती है, यहां मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा व अन्य धर्म ग्रंथ वलियो के संदेश का कलाम पेश किया गया। कार्यक्रम में सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी, जाट महासभा अध्यक्ष प्रह्लाद जाट, हर्ष जैन का हुसैनी एकता कमेटी के मेंबरान ने माला पहनाकर जोरदार इस्तकबाल किया। मंच संचालन मशहूर शायर हनीफ आशिक ने किया किया। सुबह पांच बजे तक आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में रातभर अकीदतमंद झूमते दिखे। 

कार्यक्रम में हुसैनी एकता कमेटी सदर अरबाज शेख, महमूद हुसैन इरशाद साबरी साबिर हुसैन डेनी नायब सदर शारूख खान, सेकेट्री तालिब बैग, समीर जोन,केशियर यासिर शेख, मजहर शेख, गोरी समीन,इसरार खान जावेद बाबा अल्पसख्यक नगर अध्यक्ष वसीम शेख, जुबेर अली वसीम कादरी बॉम्बे,आरिफ मामू,हुसैनी एकता कमेटी सदस्य सहित अंजुमन कमेटी के इम्तियाज शेख, मोहम्मद हनीफ मंसूरी, हैदर शेख, आबिद हुसैन जाहिद अली जाफर भाटी,फईम भाटी आमिर अनवर हुसैन वसीम शेख सलमान खान समीर सम्पु और सैकड़ो की संख्या में समाज जन मौजूद रहे। 

ये किये खास कलाम पेश ..मेरी जान जाए वतन के लिए३  ना कलिया खिलती ना गुल मुस्कुराते ये सब है मेरे कमली वाले का सदका मोहम्मद ना होते तो कुछ भी ना होता ,दूल्हा बना है ख्वाजा अजमेर की बस्ती में... सारे बोलो या अली या अली.. दम मदार बेड़ा पार.. दिल गया दिल गया. लहराएगा हुसैनी परचम लहराएगा...वही सुबह हुसैनी लंगर कमेटी द्वारा आम लंगर का एहतिमाम आयोजन ईदगाह मैरिज हाल में किया गया, जिसमे भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने लंगर का लुत्फ उठाया। हुसैनी लंगर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे हुसैनी लंगर कमेटी द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे ईदगाह में लंगर का आयोजन होगा। रविवार शाम को हाटचौक में लंगर होगा। बारिश होने पर यह कार्यक्रम ईदगाह में किया जाएगा।