ग्राम बलकासा मे हुए ब्लाईण्ड मर्डर का किया पर्दाफाश 

केशोरायपाटन

                        

कुल्हाडी से गर्दन पर वार कर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक श्री हनुमान प्रसाद के आदेश व निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृत्त स्तर पर वृत्ताधिकारी वृत्त के.पाटन आशीष कुमार भार्गव आरपीएस के नैतृत्व में थानाधिकारी कमल सिंह उ.नि. ,थानाधिकारी केशोरायपाटन श्री देवेश भारद्वाज एवम् थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर ग्राम बलकासा मे किये गये ब्लाईण्ड मर्डर की घटना के संबंंध मे गहनता से जांच पडताल कर मामले की सत्यता की जांच कर आरोपी पप्पुलाल बैरवा को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई । 18.08.2024 को फरियादी श्री कैसरी लाल बैरवा पुत्र रामनाथ उम्र 60 साल निवासी बलकासा पुलिस थाना कापरेन जिला बून्दी ने मोर्चरी रुम सीएचसी कापरेन मे एक लिखित तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं केसरी लाल पुत्र रामनाथ जाति बैरवा निवासी बलकासा का रहने वाला हुं । दिनांक 18.08.2024 को श्री दुर्गालाल जी मेरे घर पर आये और मुझसे कहा कि बाबूलाल जी मीणा के बाडे मे आपका लडका लेखराज लहुलुहान स्थिति मे पडा हुआ है तो मैं और दुर्गालाल जी तुरन्त ही बाबूलाल जी के बाडा ग्राम बलकासा मे पहुंचे वहां पहले से ही बाबूलाल जी मौजुद मिले । मेरा लडका लेखराज हिल डुल नही रहा था , ना ही बोल रहा था , उसके सिर से खून बह रहा था , मैनें आसपास पुछा के व्यक्तियो से पुछा कि लेखराज के चोट केसे आयी तो वहां मौजुद आस पास के बच्चो ने बताया कि लेखराज व पप्पु बैरवा दोनो बंबुल काट रहे थे , तो पप्पु बैरवा ने बंबुल की टहनी काटने के बहाने लेखराज की गर्दन पर कुल्हाडी से वार किया जिससे लेखराज वहीं पर गिर गया । जिसको ईलाज हेतु कापरेन अस्पताल मे लेकर आये जहां पर डॉक्टर साहब ने लेखराज को मृत घोषित कर दिया था