अगले महीने यानी 9 सितंबर को नई New Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने से पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्प और सात एक्सटीरियर कलर शेड्स में आएगी। इतना ही नहीं हुंडई अल्काजार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

हाल ही में yundai Alcazar फेसलिफ्ट को पेश किया है। इसे कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इसे लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 25,000 रुपये का टोकन भी लिया जा रहा है। नई Hyundai Alcazar दो इंजन ऑप्शन और सात एक्सटीरियर कलर शेड्स के साथ आएगी। आइए जानते हैं कि वो कौन से कलर ऑप्शन होंगे।

मिलेगा दो इंजन ऑप्शन

Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पावरट्रेन ऑप्शन पहले जैसे ही होंगे। इसें 1.5-लीटर डीजल CRDI इंजन मिलेगा, जो 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा। वहीं, दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल टर्बो GDi इंजन होगा, जो 60 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

Hyundai Alcazar सात वेरिएंट में आएगी

नई अल्काजार को सात वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके डीजल मैनुअल वेरिएंट 1.5 MT एग्जीक्यूटिव 75, 1.5 MT प्लेटिनम 7S, 1.5 MT प्लेटिनम 7S DT और 1.5 MT प्रेस्टीज 75 होंगे। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आठ वेरिएंट आएंगे, जो 1.5 AT प्लेटिनम 65, 1.5 AT प्लेटिनम 6S DT. 1.5 AT प्लेटिनम 75, 1.5 AT प्लेटिनम 75 DT. 1.5 एटी सिग्नेचर 65. 1.5 एटी सिग्नेचर 6एस डीटी. 1.5 एटी सिग्नेचर 75 और 1.5 एटी सिग्नेचर 75 डीटी होंगे।

Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में दिखेंगे ये बदलाव

नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। नई गाड़ी में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 70 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और सराउंड व्यू मॉनिटर और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।