एक्स्पोज़र टु वोकेशनल में बागवानी की दी सीख
सिरोही - पी.एम. श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में एक्स्पोज़र तो वोकेशनल में बागवानी की शिक्षा दी। कौशल प्रभारी श्रीमती अनीता चौहान व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार बागवानी में निष्णांत विशेषज्ञों ने बालिकाओं को बागवानी पर वार्ता दी। विशेषज्ञ डी.एल कस्बा व जी.एस.सोलंकी ने बागवानी को व्यावसाय के रूप में अपनाने की सीख दी। औषधीय बागवानी से हम बड़ी आय कमा सकते है।डी.एल.कस्वा ने कक्षा छह से आठ तक की बालिकाओं को औषधीय पौधे लगाने, देखभाल करने, व्यावसायिक उपयोग करने पर प्रकाश डाला। जी.एस. सोलंकी ने बालिकाओं को सफाई,निराई,गुढाई करके सीखाया। कैम्प में शर्मिला डाबी,वर्षा त्रिवेदी, तृप्ति डाबी, गोपाल सिंह राव, शैफाली सिंह गहलोत तथा व्यावसायिक प्रशिक्षक कामिनी रावल, कीर्ति सोलंकी व शिविरार्थी बालिकाएं उपस्थित रही।