लाखेरी - शुक्रवार को ग्राम पंचायत माखीदा के गांव बहड़ावली के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत बंद पड़ी पेयजल व्यवस्था को सुचारू करवाने हेतु ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया की यह योजना वर्ष 2022 से संचालित की जा रही है, जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था जलदाय विभाग लाखेरी द्वारा ठेका प्रथा से करवायी जा रही है तथा ठेकेदार का भुगतान भी जलदाय विभाग द्वारा किया जाता रहा है। करीब 3 माह पूर्व उक्त योजना को जलदाय विभाग ने ग्राम पंचायत के अधीन कर दिया जिससे ठेकेदार को योजना के तहत किये कार्य का भुगतान आदि पंचायत के माध्यम से होना था लेकिन पंचायत द्वारा ठेकेदार का भुगतान नही करने से ठेकेदार ने पेयजल व्यवस्था बन्द कर दी। पेयजल व्यवस्था बंद होने से ग्रामीणों को खासा परेशान होना पड रहा है एवं महिलाओं को पेयजल व घरेलू कार्य में उपयोग के लिए दूर दराज के हैण्डपम्प व नदी से पानी की व्यवस्था करनी पड रही है जिससे समय के साथ उनकी दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है।ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर उक्त जल जीवन मिशन योजना के संचालन को लेकर सम्बन्धी विभागीय अधिकारियों से वार्ताकर योजना में आ रही बांधा का निस्तारण करते हुए पेयजल योजना को सुचारू करवाने की मांग की।