ग्राम पंचायत रजवास से श्री वीर तेजाजी पदयात्रा मंडल के तत्वावधान में श्री वीर तेजाजी महाराज की 20 वीं विशाल पदयात्रा सुरसुरा धाम किशनगढ़ के लिए गाजे बाजे के साथ रवाना हुई। पंडित रामप्रसाद शर्मा व घनश्याम शर्मा द्वारा मंत्रचारण के साथ तेजाजी घोडला मिश्रीलाल व दयाराम घोडला ने ध्वज की पूजा अर्चना करके पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा श्री वीर तेजाजी मंदिर बगीछी से रवाना होते हुए जैन मंदिर, मुरली मनोहरजी मंदिर, चारभुजा मंदिर होते हुए सुरसुरा धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान संत हीरामन महाराज के सानिध्य में पदयात्रा का पुष्प वर्षा करके माला पहनाकर कर स्वागत किया। श्रद्धालु सूरज गुर्जर ने बताया कि पदयात्रा का घांस भैरू मंदिर खेड़ा बगड़ी व लावा में रात्रि विश्राम होंगा व 27 अगस्त को वीर तेजाजी सुरसुरा धाम गाजे बाजे के साथ विधि विधान से मंदिर शिखर पर ध्वज अर्पित किया जाएगा और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा