पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा की पुलिसिंग का जिले में दिख रहा असर 

"आमजन में विश्वास अपराधियों में भय" स्लोगन हो रहा साबित 

धौलपुर। (जोगेंद्र सागर) आमजन में विश्वास अपराधियों में डर का स्लोगन इस समय कामगार साबित हो रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व में पिछले जिला पुलिस ने एक माह में पुलिस ने अवैध कार्यों की गतिविधियों की रोकथाम, ईनामी बदमाशों की धरपकड में लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दिया है। जिला पुलिस ने जिले में 3 दर्जन से अधिक एवं अन्य जिलों में हुई मोबाइल टावरों में लगे महंगे उपकरण RRU/BTS की चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार था। और अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में 29 आरोपियों को गिरफ्‌तार करते हुए 2063 अवैध देशी शराब के पव्वे, 215 बीयर की बोतल, 288 अंग्रेजी शराब के पव्वे, 30 लीटर हथकड शराब को जप्त किया गया था। साथ ही अवैध खनन में परिवहन और भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 19 मामले दर्ज करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 26 वाहनों से करीब 137 टन अवैध बजरी एवं पत्त्थर को किया जप्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने 

अवैध हथियारों की धरपकड में 17 आरोपियों को गिरफ्‌तार करते हुए 17 अवैध हथियार साथ ही 05 कारतूसों को किये जप्त किया गया है। पिछले एक माह में पुलिस ने ईनामी बदमाशों की धरपकड अभियान में 21 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पिछले पांच माह में 100 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यातायात सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस धौलपुर ने पिछले एक माह में बिना हेलमेट 609 वाहन चालको एवं निर्धारित गति से अधिक सीमा में वाहन चलाने पर 265 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

 पुलिस-प्रशासन एवं पत्रकारों द्वारा जिले में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता के लिए शुरू किया गया विशेष अभियान।

मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन के त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से कराया सम्पन्न। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।