माहेश्वरी गौरव के लिये आवेदन 31 अगस्त 2024 तक
नोखा(सुरेश जैन)
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भँवरलाल बाहेती ने बताया कि माहेश्वरी समाज, नोखा द्वारा आयोजित तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह "माहेश्वरी गौरव-2024" के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-2019 से 2023-2024 तक निम्नलिखित श्रेणियों में सफल रहे माहेश्वरी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा:
1. सैकंडरी में न्यूनतम प्राप्तांक 90%
2. सीनियर सैकंडरी में न्यूनतम प्राप्तांक 90%
3. स्नातक व स्नातकोत्तर में न्यूनतम प्राप्तांक 70% (एग्रीगेट)
4. प्रोफेशनल कोर्स (CA, ICWA, CS, BE, B.TECH, M.TECH, MBBS, MS, MD, B.PHARMA, M.PHARMA, LLB, LLM, PH.D) में सफल अभ्यर्थी (Pre, Foundation, Intermediate को छोड़कर)।
5. केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशासनिक व न्यायिक सेवाओं में चयनित छात्र-छात्राएं।
योग्य छात्र-छात्राएं निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर अंतिम तिथि 31.08.2024 से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ सबमिट
कर सकते हैं।