हमारे स्मार्टफोन में बहुत से ऐसे ऐप्स होते हैं जो हमारी जरूरतों के हिसाब से डाउनलोड किए जाते हैं। मगर आज कल के माहौल में हमारी सुरक्षा भी हमारे और हमारे परिवार के लिए एक अहम मुद्दा है। ऐसे में कुछ ऐप्स हैं जो आपके काम आ सकते हैं। ये ऐप्स यूजर सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाए गए है। इन्हें इमरजेंसी ऐप्स कहां जाता है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
हाल ही में कलकत्ता एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना ने देश में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसी स्थिति में सबसे पहला सवाल यहीं उठता है कि हम खुद को कैसे सुरक्षित रखें, क्योंकि ऐसी अप्रिय घटना कभी भी और किसी के साथ भी हो सकती है।
इस तरह की घटनाओं से खुद को सुरक्षित रखने में आपका फोन ही आपके काम आ सकता है। बस आपको अपने डिवाइस में एक इमरजेंसी ऐप को डाउनलोड करना होगा। ये ऐप इमरजेंसी SOS भेजने और आपकी सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं। आइये इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।
Walk Safe
- ये ऐप आपको ऐसे एरिया की जानकारी देता है, जो हाई क्राइम जोन में आता है।
- इन इलाकों की सारी जानकारी पुलिस डेटा के हिसाब से अपडेट की जाती है और ऐप आपको इन इलाकों में से जाने से रोकता है।
- iOS और Android दोनों यूजर इस ऐप को अपने-अपने प्ले स्टोर से ही डाउनलोड कर सकते है।
- बता दें कि इस ऐप में लोकेशन ट्रेकिंग की भी सुविधा है, जो आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको इन एरिया के लिए अलर्ट करता है।
- अगर फिर भी आप किसी ऐसे इलाके में चले जाएं तो यह आपको वहां से निकलने में मदद करता है।
- साथ ही गंभीर स्थिति में इसका SOS बटन दबाते ही आपके कॉन्टैक्ट्स को इमरजेंसी मैसेज चला जाता है।
bSafe
- ये सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला दूसरा है, जिसे iOS और एंड्रॉयड दोनों के यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस ऐप में वॉयस कमांड सपोर्ट के साथ-साथ एक SOS बटन मिलता है।
- bSafe ऐप का यूजर इंटरफेस बहुत आसान है, जिस कारण इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता हैं।
- अगर आप SOS बटन के दबते ही पहले से सेट किए गए SMS के जरिए लाइव लोकेशन मिल जाता है।
- इमरजेंसी की स्थिति में ये ऐप आपके स्मार्टफोन के कैमरा और माइक को भी खुद ही ऑन कर देता है।
- साथ ही SOS बटन दबाते ही फोन में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है और आपके घर वालो और दोस्तों के साथ शेयर कर दी जाती है।