बूंदी 

फरीद खान 

साहित्यकारों का सम्मान किया

बूंदी। नगर के निजी गार्डन में बूंदी के विख्यात छायाकार शिवकुमार के यूट्यूब चैनल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कई इतिहासकार तथा वरिष्ठजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में चैनल के बारे में बताते हुए छायाकार शिवकुमार ने बताया कि चैनल ने 2 वर्ष में करीब 1000 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए है। जिनके व्यूज की संख्या एक लाख इकतीस हजार के ऊपर है। चैनल के बूंदी ही नहीं राजस्थान के कई शहरों सहित यूपी, दिल्ली एवं अन्य राज्यों के हिंदी भाषी 650 सब्सक्राइबर है। जो चैनल में अपलोड किए गए वीडियो को देखते है और पसंद करते है। कार्यक्रम में इतिहासकार राजकुमार दाधीच ने बूंदी के इतिहास के बारे में कई तथ्य बताये। कार्यक्रम में छायाकार शिवकुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकारी दिनेश विजयवर्गीय का दुपट्टा ओढ़ा कर, स्मृति चिन्ह और चांदी का सिक्का भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह तथा चांदी के सिक्के भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में असरार अंसारी, अशोक भंडारी, ऋषि शर्मा, महावीर शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, घनश्याम जोशी, नमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।