सिट्रोन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल कार C3 का अपडेट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 2024 सिट्रोन C3 की एक्स-शोरूम कीमत 6.16 लाख रुपए रखी है। अन्य वैरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। C3 फील टर्बो और C3 फील DC के बंद होने से रेंज कम हो गई है। फील ग्रेड की कीमत में 20,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि शाइन ट्रिम 30,000 रुपए महंगा है। टॉप-एंड शाइन को छोड़कर सभी ट्रिम 1.2L टर्बो थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस हैं।कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़ा है। इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैक्स को स्टैंडर्ड कर दिया गया है। भारतीय बााजर में सिट्रोन C3 का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट, मारुति वैगनआर, हुंडई i10 निओस, टाटा टियागो जैसे मॉडल से होता है। बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑल न्यू बेसाल्ट SUV कूप लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। वहीं, C3 एयरक्रॉस SUV रो भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया हैबात करें इसके पावरट्रेन की तो इस हैचबैक में C3 एयरक्रॉस और बेसाल्ट कूप SUV की तरह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा जाएगा। इसमें दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन बरकरार हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 80 बीएचपी और 115 एनएम का आउटपुट है। दूसरी ओर, 1.2-लीटर टर्बो दो पावर आउटपुट और दो गियरबॉक्स के साथ आएगा। 6-स्पीड मैनुअल 108 बीएचपी और 190 एनएम का उत्पादन करता है जबकि नया ऑटोमैटिक वर्जन 108 बीएचपी पंप करेगा लेकिन 205 एनएम का उच्च टॉर्क आउटपुट देगा।2024 सिट्रोन C3 के फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे। जबकि LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर कंसोल से डोर एरिया में रिपोजिशन किए गए पावर विंडो स्विच, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि इसकी कीमत मार्केट में मौजूद दूसरी सभी हैचबैक से काफी कम है।