डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी की पुस्तक "जे. कृष्णमूर्ति के शैक्षिक दर्शन का अध्ययन" का हुआ विमोचन

आबूरोड माधव विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी की पुस्तक "जे. कृष्णमूर्ति के शैक्षिक दर्शन का अध्ययन" का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार की अध्यक्षता व रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत के मुख्य आतिथ्य में विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार और रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक लेखन के लिए प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार और रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने डॉ. तिवारी का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। प्रोफेसर (डॉ.) राजकुमार कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहां की शिक्षा आज सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, शिक्षा है तो जीवन है। बेहतर शिक्षा से व्यक्ति जीवन में हर मंजिल को प्राप्त कर सकता है।

रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि माधव विश्वविद्यालय शिक्षा को लेकर लगातार कार्य कर रही है, जिसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया जा रहे हैं। विमोचन कार्यक्रम के दौरान डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि उनकी यह पुस्तक महान दार्शनिक और शिक्षाविद् जे. कृष्णमूर्ति के शैक्षिक दर्शन पर आधारित है। यह पुस्तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के ज्ञानवर्धन में सहायक होगी, साथ ही जे. कृष्णमूर्ति के शैक्षिक दर्शन को गहराई से समझने में मदद करेगी। विमोचन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य और विद्यार्थी भी मौजूद रहे।