माधव विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शिक्षा सभी के लिए कार्यक्रम आयोजित
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
- एनएसएस इकाई की ओर से गांव में निकाली गई जागरूकता रैली
- शिक्षा को लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
आबूरोड।
शिक्षा के अधिकार के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए माधव विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है, जिसको लेकर विश्वविद्यालय परिसर सहित आसपास के गांव में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अब इन जागरूकता कार्यक्रमों का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है।
शिक्षा के अधिकार के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने की उद्देश्य से
माधव विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से नागपुरा में "शिक्षा सभी के लिए" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के निदेशक डॉ. देवेंद्र मुझाल्दा ने की। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई प्रथम और द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस निदेशक डॉ. देवेंद्र मुझाल्दा ने शिक्षा से वंचित बच्चों और उनके माता-पिता को अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल भेजने और उन्हें शिक्षा दिलाने कि ग्रामीणों से अपील की। एनएसएस इकाई प्रथम की प्रभारी संगीता सिंह ने ग्रामीणों को शिक्षा के अधिकार कानून से परिचित कराया। वहीं एनएसएस इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ. रेणुका ने ग्राम नागपुरा और उसके आसपास के बच्चों को शिक्षा के महत्व, इसके उद्देश्य और शिक्षा से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में करीब 100 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया और जागरूकता से संबंधित एक रैली भी निकाली। जिसमें ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। एनएसएस इकाई प्रथम और द्वितीय के स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई।