कोटा

फ़रीद खान

कैथून नगरपालिका को समाप्त कर कोटा नगरनिगम में शामिल करने का विरोध हुआ शुरू

लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ओर कैथून पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में कोटा कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन।

कोटा।जिले की कैथून नगर पालिका को समाप्त करके नगर निगम कोटा में शामिल करने की चर्चाओं के बीच विरोध शुरू होने लगा है। कैथून पालिका अध्यक्ष आईना महक व लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू के अगुवाई में क्षेत्र की जनता सड़क पर उतरी। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कैथून की जनता अपने कामों के लिए 17 किमी दूर कैसे आएगी।कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक ने कहा कि हाल ही में लाडपुरा विधायक ने सीएम को लेटर लिखकर कैथून पालिका को समाप्त करके नगर निगम में शामिल करने की मांग की है। जबकि कैथून विकसित नगर पालिका है। पहले जो हिस्से नगर निगम में शामिल किए उनका विकास नहीं हुआ। वहां रोड़ तक नहीं बनें। कैथून नगर पालिका क्षेत्र में एक रोड़ कच्चा नहीं है। सभी सुविधाएं है। कैथून की जनता ने नगर निगम में शामिल होने की कोई भी मांग नहीं की है। कैथून को नगर निगम में शामिल कर राजनीतिक द्वेषता के चलते अत्याचार किया जा रहा है। नगर निगम का कार्यालय कैथून से 17 किमी दूर है। जरूरत के कामों के लिए कैथून की जनता को 17 किमी दूर धक्के खाते हुए आना पड़ेगा। हमारी मांग है कि यदि विकास करने की मंशा है तो कैथून नगर पालिका को डी ग्रेड से ए ग्रेड का बना दो। ताकि ज्यादा विकास हो।।लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा स्थानीय विधायक को अगर कैथून की चिंता है तो कैथून नगर पालिका को अपग्रेड करवाए। नगर निगम में शामिल होने से कैथून की पहचान कम हो जाएगी। केवल वार्ड बनकर रह जाएगा। इसको हम नहीं होने देंगे। जनता के लिए लड़ाई लड़ेंगे।