कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंन कहा कि कांग्रेस और I.N.D.I.A ब्लॉक की प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना है। लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है। अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही। वे कंधे झुकाकर चलते हैं।राहुल ने घाटी में NC-PDP से गठबंधन को लेकर कहा कि चुनाव में गठबंधन तभी होगा जब कांग्रेस के हर कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी। क्योंकि इन लोगों ने निडरता के साथ यहां काम किया है। पूरी जिंदगी कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा की है।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतेंगे तो सारा हिंदुस्तान हमारे कब्जे में आएगा। हमें उम्मीद है जम्मू-कश्मीर आने वाले चुनाव में जरूर हमारा साथ देगा।राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। दोनों नेता 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे। दूसरे दिन दोनों ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। आज उनके फारूक और उमर अब्दुल्ला से मिलने की संभावना है।